Suryanagari Express Train Derailed : राजस्थान में 2 जनवरी की सुबह करीब 3.30 बजे ट्रेन हादसा हुआ. बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन रजकियावास और बोमदरा के बीच पटरी से उतर गयी. इससे करीब 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं मगर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. रेलवे के उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद है. जयपुर स्थित मुख्यालय के कंट्रोल रूम से भी इसकी लगातार निगरानी की जा रही है. प्रभावित यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा रेलवे ने हेल्पलाइन नबंर भी जारी किये हैं जिससे परिजन जानकारी ले सकते हैं.
Rajouri Firing: राजौरी में अज्ञात अपराधियों ने की फायरिंग, 3 लोगों की मौत
यात्रियों और संबंधित परिवार के सदस्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646 और पाली मारवाड़ के लिए 02932250324। यात्री और उनके 138 और 1072 पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं.