भारतीय रेलवे खुद को लगातार अपडेट कर रहा है. इसी को लेकर कई बार ट्रेनों के कैंसल (Trains Cancelled) और उनके समय में परिवर्तन से यात्रियों को परेशानी भी हो रही हैं. दरअसल रेलवे लखनऊ मंडल (Lucknow region) के जौनपुर-मेहगावां लाइन पर दोहरीकरण का काम कर रहा है. इसी की वजह से कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
ये रेल रूट 26 जनवरी से 2 फरवरी तक प्रभावित रहेगा. औंड़िहार-जौनपुर और जौनपुर-औंड़िहार स्पेशल ट्रेनें इस दौरान निरस्त की गई हैं. वहीं छपरा-दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस, सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस और आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. अगर आप भी इस रूट पर सफर करने की सोच रहे हैं, तो निकलने से पहले IRCTC की वेवसाइट पर जाकर चेक कर लें.
यहां भी क्लिक करें: Kuno national Park: नामीबिया से लाए चीतों में से मादा की तबीयत खराब, टेंशन में अफसर