अगर आप आज ट्रेन (Train) से सफर करने का प्लान बनाया हुआ है और अपना रिजर्वेशन (Reservation) भी करा लिया है, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने कोहरे, सर्दी और मरम्मत कार्यों के चलते आज करीब 212 ट्रेनों को रद्द (Train Canceled) कर दिया है. रद्द किए ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा 21 ट्रेनों के रूट में बदलाव (Divert Trains) और 27 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आप भी ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकलने वाले हैं, तो उससे पहले आज रद्द हुई ट्रेन की पूरी जानकारी ले लें, ताकि किसी करह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
इसे भी पढ़ें: Bank Holidays: पहले ही निपटा लें जरूरी कामकाज, जनवरी में 14 दिन रहेगी बैंकों में छुट्टियां
बता दें कि मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक सुबह में भारी कोहरे का अनुमान जताया है. ऐसे में आने वाले दिनों में भी कोहरे के चलते ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी रह सकता है. रद्द हुई ट्रेनों के बारे में आप इस लिंक पर क्लिक कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/