पश्चिम बंगाल रेल हादसे पर प्रशासन घायलों की हरसंभव मदद में जुटा है. इसी कड़ी में सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती घायलों का इलाज जारी है. मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर के बाद मरम्मत का कार्य जारी है और एक ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. बता दें कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हुई है और करीब 25 घायल हैं.