हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे स्थानीय लोगों का हाथ है. इस हमले में एसडीएम समेत कई पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस टीम पर पथराव किया गया और जेसीबी मशीन तोड़ दी गई है. इसकी वजह से पुलिस ने करीब 15 मिनट तक काम रोक दिया. छतों पर मौजूद युवा लगातार पथराव कर रहे थे इस दौरान पुलिस ने कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे और शाम को उपद्रवियों ने बनभूलपूरा थाना फूंक डाला. घटना को देखते हुए 2 कंपनी पीएसी हल्द्वानी के लिए रवाना कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ तीन बस रिजर्व पुलिस भी थी. पीएम धामी ने हालात की समीक्षा की है.