त्रिपुरा (Tripura) के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab kumar Deb) ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल एसएन आर्या को सौंपा. देब राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद इस्तीफे की घोषणा की. उनकी जगह अब नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होगी. बता दें कि इससे पहले सीएम देब ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) से दिल्ली में मुलाकात की थी.
त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब ( Former Tripura CM Biplab Deb ) ने इस्तीफे के बाद कहा- राज्य में बीजेपी का आधार मजबूत करने के लिए मुझे कई क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है. आने वाले विधानसभा चुनावों में फिर से बीजेपी सरकार बनाने के लिए सीएम की स्थिति में रहने के बजाय मुझे एक सामान्य कार्यकर्ता (पार्टी कार्यकर्ता) के रूप में काम करना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और वरिष्ठ नेता व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को नए नेता के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है. दोनों नेता फिलहाल, अगरतला में हैं और वे विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे. इन दोनों नेताओं के अलावा भाजपा सांसद व त्रिपुरा के प्रभारी विनोद सोनकर भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कौन बनेगा त्रिपुरा का अगला मुख्यमंत्री?
ऐसी अटकलें हैं कि त्रिपुरा में बीजेपी ईकाई अंदरूनी खींचतान से जूझ रही है. सूत्रों ने बताया कि CM की रेस में डिप्टी CM जिष्णु देव वर्मा मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं. वर्मा त्रिपुरा के राज परिवार से जुड़े हुए हैं. गौरतलब है कि त्रिपुरा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Mundka Fire: फैक्ट्री मालिक वरुण और हरीश के पिता की भी मौत, हिरासत में दोनों बेटे