Truck Cabin AC: ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने बड़ा ऐलान किया है. जल्द ही ड्राइवर्स के लिए ट्रक केबिन (Truck Cabin) में एयर कंडीशन (Air Condition) होना जरुरी होगा. दरअसल, एक प्रोग्राम के दौरान नितिन गडकरी ने ट्रक ड्राइवर्स ((Truck Drivers) के लिए फैसला किया. बता दें कि साल 2025 तक सभी ट्रक केबिन में एयर कंडीशन होना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें : PM Modi US Visit: अमेरिका दौरे से पहले क्यों बोले मोदी, 'मैं आजाद भारत में पैदा होने वाला पहला पीएम'
इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर में सबसे बड़ा रोल ड्राइवर का होता है. इसलिए ड्राइवर्स पर हमें खासा ध्यान देना जरूरी है. आगे उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर्स 14 -16 घंटे काम करते है. ऐसे में उनके काम की स्थिति और मनोस्थिति दोनों को समझकर इनके लिए काम करना जरूरी है. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर मैंने ट्रक केबिन में एयर कंडीशन को अनिवार्य किया.
मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने ट्रक ड्राइवरों के लिए एयर कंडीशन केबिन को मूंजरी दे दी है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ट्रक ड्राइवर्स के लिए एसी केबिन पहले ही पेश करना चाहता था,लेकिन कुछ लोगों के विरोध की वजह से एसी केबिन की फाइल पर साइन नहीं कर पाया था, लेकिन अब सभी ट्रक के केबिन में एयर कंडीशन होगा.