भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने फेक न्यूज (Fake News) पर चिंता जताई है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि झूठी खबरों के दौर में सच ‘पीड़ित’ हो गया है और सोशल मीडिया के प्रसार के साथ ही हालात ऐसे बन गए हैं कि कई बार जो कुछ कहा या सुना जाता है, उसकी तार्किक आधार पर कभी पुष्टि नहीं की जा सकती.
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ यहां ‘अमेरिकन बार एसोसिएशन इंडिया कॉन्फ्रेंस’ 2023 में ‘लॉ इन एज ऑफ ग्लोबलाइजेशन: कन्वरजेंस ऑफ इंडिया एंड वेस्ट’ विषय पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 'हम ऐसे युग में रहते हैं जहां लोगों के पास सब्र और सहिष्णुता की कमी है, क्योंकि वे ऐसे नजरिए को स्वीकार करने के इच्छुक नहीं हैं जो उनके दृष्टिकोण से अलग हो.'
यहां भी क्लिक करें: Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत ! जेल में ही मनेगी होली