TS Singh Deo skydiving: किसी ने क्या खूब कहा कि 'जिंदा हो तो जिन्दा नजर आना भी जरुरी है' जिंदगी को हर पल रोमांचक बनाना भी अपनी कला है फिर फर्क नहीं पड़ता कि आप 17 के हों 70 के... ऐसा ही कुछ अलग किया है छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह (TS Singh Deo skydiving video) देव ने. अलग इसलिए क्योंकि सिंहदेव ने 70 की उम्र में स्काई डाइविंग की. इस रोमांच भरे सफर का वीडियो जब उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनकी इस जिंदादिली के कायल हो गए. उन्होंने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा "वाह महाराज साहब!! आपने तो कमाल कर दिया! हौसले यूं ही बुलंद रहें।'
दरअसल टीएस सिंहदेव इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एक प्रसिद्ध स्काइडाइविंग सेंटर के अनुभवी ट्रेनर के साथ स्काइडाइविंग (TS Singh Deo skydiving in Australia,) का लुफ्त उठाया. 70 साल के मंत्री ने एक स्पेशल जंपसूट पहन कर इस रोमांच भरे सफर का आनंद लिया.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री यहां सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का अध्ययन करने आए हैं. इस यात्रा के दौरान वे ऑस्ट्रेलिया के संबंधित अधिकारियों और योजना से जुड़े बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात करेंगे.