tunisha sharma latest news: सब टीवी के पॉपुलर शो अली बाबा: दास्तान ए काबुल (Ali Baba: Dastan e Kabul) की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या (suicide) की खबर से हर कोई हैरान है. तुनिशा ने करीब 6 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की थी, जिसमें वो बेहद गमगीन नजर आईं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था- 'जो लोग अपने जुनून को लेकर आगे बढ़ते हैं वो कभी भी रुकते नहीं है.' एक्ट्रेस का ये आखिरी पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है.
तुनिशा शर्मा की मौत से कुछ देर पहले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वो सीरियल अली बाबा: दास्तान ए काबुल के सेट पर मेकअप करा रही हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं तुनिशा के चेहरे पर खामोशियां हैं.
यह भी पढ़ें: tunisha sharma latest news: आत्महत्या से पहले तुनिशा की 'मन की बात'! इस हालत में नजर आई थीं एक्ट्रेस