उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों और देशभर में उनके शुभचिंतकों के लिए अच्छी खबर है. ताजा जानकारी के मुताबिक ड्रिलिंग मशीन में आई खराबी के दूर कर लिया गया है. जिसके बाद एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन का काम शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अब महज 10 से 12 तक ड्रिलिंग का काम बचा है.
जानकारी के मुताबिक 12 नवंबर से टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों को कुछ घंटों में बाहर निकाल लिया जाएगा. इससे पहले ऑगर मशीन के बिट को ठीक करने के लिए हेलीकॉफ्टर से मशीन लाई गई थी. साथ ही दिल्ली से 7 विषेशज्ञों की टीम को बुलाया गया था.