Atiq Ahmed Murder: शनिवार देर रात अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों की मौत पुलिस और प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. लेकिन उससे भी बड़ा सवाल ये है कि आरोपियों ने हत्या के लिए जिस पिस्तौल 'जिगाना' का प्रयोग किया वो चर्चा में है. दरअसल ये वहीं पिस्तौल है जिससे मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी. आपको बता दें ZIGANA Made पिस्तौल मूल रूप से तुर्की में बनाई जाती है. जो भारत में बैन है. इस पिस्टल से एक ही बार में 15 से ज्यादा राउंड की फायरिंग की जा सकती है. पिस्टल की कीमत करीब 5 से 10 लाख रुपए है. पिस्टल में ऑटोमैटिक फायरिंग पिन ब्लॉक भी होता है. ये पिस्टल अपने अचूक निशाने के लिए भी जाना जाता है.