Twitter Down: माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter का सर्वर गुरुवार को एक बार फिर से डाउन हुआ. यह एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार है जब ट्विटर की सेवाएं ग्लोबली प्रभावित हुई है. भारतीय समय के अनुसार माइक्रोब्लॉगिंग साइट का सर्वर गुरूवार रात के 9 बजकर 42 मिनट पर डाउन हुआ. यूजर्स को पेज लोड न होने और ट्विटर पोस्ट न देख पाने की जैसे शिकायत का सामना करना पड़ा. लॉग-इन करने पर यूजर्स को “Something Went Wrong” का Error मैसेज मिल रहा था. हालांकि, कुछ देर बाद एक बार फिर से ट्विटर की सेवाएं री-स्टोर हो गई है.
बता दें इससे पहले 11 फरवरी को भी ट्विटर की सेवाएं करीब 1 घंटे के लिए बाधित हुई थी. ट्विटर का सर्वर रिस्टोर होने के बाद कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी करके बताया कि तकनीकी ग्लिच या बग की वजह से माइक्रोब्लॉलिंग साइट की सर्विस प्रभावित हुई थी.
ये भी पढ़ें: Chandigarh की बहू को Taliban से क्यों मिल रही है धमकी? जानें पूरा मामला