लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले के बाद मोदी सरकार ने सोशल मीडिया पर खालिस्तानी एजेंडा चलाने वालों के ट्विटर अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है.
बड़ी बात ये है कि भारत विरोधी अभियान चलानेवालों में कनाडा के सांसद और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह का अकाउंट भी शामिल है. वहीं सोमवार को सरेंडर करनेवाले अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह को डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल ले आया गया है. खबर ये भी है कि खालिस्तान समर्थक भगोड़ा अमृतपाल सिंह भेष बदलकर विदेश भाग सकता है, जिसके मद्देनजर अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर इमिग्रेशन अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं.