बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और साउथ एक्टर किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) के बीच हिंदी भाषा को लेकर ट्विटर वॉर (Twitter War) छिड़ गया. दरअसल, सुदीप किच्चा ने एक फिल्म इवेंट लॉन्च पर कहा था कि बॉलीवुड अब पैन इंडिया फिल्में बना रहा है और हिंदी (Hindi) भारत की राष्ट्रभाषा नहीं है. सुदीप के इसी बयान पर भड़के अजय ने ट्विटर पर लिखा कि आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा (national language) नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं ? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी.
ये भी देखें । Kabhi Eid Kabhi Diwali: दूसरी बार बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी Salman Khan और Aayush Sharma की जोड़ी
अजय के इस ट्वीट पर सुदीप ने भी तुरंत रिएक्शन दिया..उन्होंने लिखा- अजय सर, मैंने ऐसा क्यों कहा इसका संदर्भ आप तक पहुंचने के तरीके से बिल्कुल अलग है. आपसे पर्सनली मिलकर बताऊंगा कि वो स्टेटमेंट मैंने क्यों दिया था. ये चोट पहुंचाने, उकसाने या किसी डिबेट को शुरु करने के लिए नहीं था और मैं ऐसा क्यों करूंगा.
एक अन्य ट्वीट में सुदीप ने तंज कसते हुए अजय देवगन को टैग करते हुए लिखा कि अजय सर, आपने जो टेक्स्ट मुझे हिंदी में भेजा है वो मैं समझ गया और ये सब इसलिए हैं क्योंकि हम सबने हिंदी का सम्मान किया, प्यार दिया और इसे सीखा. बुरा मत मानिएगा सर लेकिन सोच रहा हूं कि क्या होता अगर मैंने कन्नड में जवाब दिया होता. क्या हम भी भारत के नहीं है ?
सुदीप के क्लीयरेंस के बाद अजय देवगन ने लिखा कि तुम दोस्त हो, गलतफहमी दूर करने के लिए शुक्रिया. मैंने हमेशा फिल्म इंडस्ट्री को एक समझा है. हम सबकी भाषा का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि बाकी सब भी हमारी भाषा का सम्मान करें. शायद ट्रांसलेशन में कुछ मिस हो गया.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
बहरहाल दोनों का विवाद तो यहीं थम गया लेकिन हिंदी को राष्ट्रभाषा बताने पर अजय देवगन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. एक्टर दिव्या स्पंदना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नहीं, हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. अजय देवगन आपकी इग्नोरेंस चौंकाने वाली है. फिल्म KGF, पुष्पा, और RRR ने हिंदी ऑडियंस के बीच शानदार प्रदर्शन किया. आर्ट के लिए भाषा कोई बाधा नहीं होती.