अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत (MLA from Kaladhungi Banshidhar Bhagat) एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं. इस बार उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते नजर आए. एक कार्यक्रम के दौरान विधायक जी छात्रों को विद्या के लिए सरस्वती को और धन के लिए लक्ष्मी को पटाने की अजीब सलाह देते नजर आए. उनकी बातों को सुनकर वहां मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: SDM- डॉक्टर के बीच तू-तू मैं-मैं, तबीयत खराब होने पर अस्पताल पहुंचे थे अधिकारी
दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day) समारोह में बीजेपी विधायक ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि बालिकाओं का हमेशा सम्मान होता है, लेकिन बालकों को भी सम्मान मिलना चाहिए. विद्या मांगने के लिए सरस्वती को पटाओ, बल और शक्ति के लिए दुर्गा को पटाओ और धन मांगों को लक्ष्मी को पटाओ. आदमी के पास है क्या, एक शिवजी हैं जो पहाड़ में पड़े हुए हैं. एक विष्णु भगवान हैं, जो समुद्र की गहराई में छिपे हैं. दोनों की आपस में बात भी नहीं होती है.
इसे भी पढ़ें: Bharat jodo yatra के दौरान बीच सड़क बच्चे के साथ पुश अप करते दिखे राहुल...Video Viral
बीजेपी नेता की इन बातों को सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग ठहाके लगाते भी नजर आए. लेकिन कुछ लोग उनकी बातों से नाराज भी हो गए. बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब बंशीधर भगत इस तरह का विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी वो कई बार अपने बयानों से बीजेपी और अपनी किरकिरी करा चुके हैं.