कैब एग्रीगेटर कंपनी उबर इंडिया ने भारतीय नौसेना के साथ हाथ मिलाया है. उबर इंडिया और इंडियन नेवी ने एक खास ज्ञापन पर साइन किए हैं. अब उबर कंपनी भारतीय नौसेना के स्टाफ और परिवारजनों को ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन की सुविधा दे सकेगी.
बता दें कि इस पार्टनरशिप से भारतीय नौसेना के अधिकारियों, उनके परिवारजनों और स्टाफ को इसकी विशेष सुविधा मिलेगी. जिसमें उबर बुक करने पर टॉप रेटेड ड्राइवर्स की अवैलिबिली से लेकर कैंसिल करने पर जीरो फीस तक की सुविधा शामिल है.
नेवी अफसर ने इस ज्ञापन के बारे में बताया, 'ये पार्टनरशिप नेवी के लिए बहुत जरूरी था. उबर कंपनी भारतीय नौसेना के लिए आधिकारिक यात्रा और भारतीय नौसेना के परिवार, स्टाफ और अधिकारियों को ट्रांसपोर्टेशन की स्पेशल सुविधा देगी.'
वहीं, उबर इंडिया के सीनियर अधिकारी ने कहा, 'हम भारतीय नौसेना के साथ पार्टनरशिप करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं. इस पार्टनरशिप से डिजिटाइजेशन के प्रति अहम भूमिका निभेगी. इस ज्ञापन के जरिए हम भारतीय नौसेना के बड़े विजन में टेक्नोलॉजी के जरिए योगदान दे पाएंगे.'
नौसेना के अधिकारियों को मिलेगी ये सुविधा-