मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में UCC रिपोर्ट को मंजूरी दे दी गई है. इससे पहले बिल पर चर्चा करने के लिए रविवार शाम 6 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई जिसमें ड्राफ्ट पर चर्चा की गई और इसे मंजूरी दी गई. इससे पहले शनिवार को समान नागरिक संहिता ड्राफ्ट पर कैबिनेट में चर्चा नहीं हो सकी थी.
उत्तराखंड में 5 फरवरी से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. इस दौरान 6 फरवरी को इसे विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा. उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करने की जबरदस्त चर्चा है अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां समान नागरिक संहिता लागू होगा
चार खंडों में 740 पन्नों के यूसीसी के अंतिम मसौदे को उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता वाली समिति ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को सौंपा था