हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर अमर्यादित टिप्पणी कर नए राजनीतिक मुद्दे को जन्म दे दिया है. बीजेपी नेताओं ने उदयभान की कड़े शब्दों में निंदा की है. वहीं, उदयभान अभी भी अपने विवादित बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा है कि अगर किसी को गलत लगता है तो कोर्ट जाए.
उनके आपत्तिजनक बयान के बाद भाजपाई भी उखड़ गए. बीजेपी नेताओं ने कहा कि उदयभान ने पीएम के लिए अशोभनीय और ओछे शब्दों का इस्तेमाल किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने पलटवार करते हुए कहा कि इसका जवाब देश देगा.
बता दें कि यमुनानगर में एक कार्यक्रम के दौरान उदयभान ने कहा था कि बीजेपी घोटालों और भ्रष्टाचारों की सरकार है. आज हरियाणा प्रदेश पूरी तरह से कर्ज के जाल में फंस चुका है और सरकार की तरफ से पूछने वाला कोई नहीं है. मुख्यमंत्री आराम की नींद सो रहें है, उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है.
उदयभान सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने इसकी आलोचना की. हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'परिवारवाद में डूबी पार्टी और परिवारवाद की मानसिकता के गुलाम लोग नहीं समझ पाएंगे कि देश के 140 करोड़ लोगों को माननीय प्रधानमंत्री जी और हरियाणा के पौने तीन करोड़ लोगों को मैं अपना परिवार मानता हूं. कांग्रेस को मैं नहीं, बल्कि हमारे परिवार के यही लोग जवाब देंगे.'