Udaipur Murder Case: उदयपुर में बीजेपी की निष्काषित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के सपोर्ट में पोस्ट लिखने पर मंगलवार को एक शख्स की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से पकडा. राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहनकर भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन नाकेबंदी के दौरान वो पकड़े गए. इस हत्याकांड के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. पूरे राजस्थान में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं. राजस्थान में अगले एक महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम को राजस्थान के उदयपुर के लिए रवाना किया गया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इस मामले में ट्वीट कर कहा," अगर हम लोग कुछ बोलते हैं, अपील करते हैं तो फर्क पड़ता है, पीएम बोलते हैं तब ज्यादा फर्क पड़ता है. मेरा मानना है कि पीएम को पूरे देश को संबोधित करना चाहिए,अपील करनी चाहिए कि हम किसी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे और प्रेम-भाईचारे से रहो सब आपस में, ये कहने में क्या हर्ज है."