Udaipur murder case: गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की नृशंस हत्या की जांच NIA को सौंप दी है. बुधवार को मंत्रालय ने NIA को जांच अपने हाथों में लेने कहा. मंत्रालय ने मामले में किसी भी तरह के संगठन और अंतरराष्ट्रीय लिंक (organisation and international links) के जांच (Probe) के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Crisis: फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना, शाम 5 बजे सुनवाई
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए मामले की जांच NIA को सौंपने के बारे में जानकारी दी. साथ ही लिखा इस मामले में किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय लिंक की संलिप्तता की पूरी तरह से जांच की जाएगी.
सीएम गहलोत ने क्या कहा?
इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. ऐसी घटनाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कट्टरपंथी तत्वों की भागीदारी के बिना नहीं हो सकती.
बता दें कि मंगलवार को टेलर कन्हैया लाल की दो लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी, इसके बाद आरोपियों ने ऑनलाइन वीडियो पोस्ट कर कहा, वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे थे.
पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को वारदात के कुछ ही घंटों के बाद गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद उदयपुर में हिंसा के छिटपुट मामले सामने आए और शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है.