Udaipur Murder Case : पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने उदयपुर (Udaipur) हत्याकांड को शर्मसार और मानवता को चोट पहुंचाने वाली घटना बताया है. इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा कि आप किस धर्म पर विश्वास करते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, किसी निर्दोष के जीवन को नुकसान पहुंचाना मानवता को चोट पहुंचाने जैसा है. इरफान के इस ट्वीट का कई फैंस ने सपोर्ट किया है.
ये भी देखें । Udaipur Murder Case: जांच के लिए उदयपुर पहुंची NIA, धारा 144 लागू...सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
इससे पहले भी खेल जगत से जुड़े कई लोगों ने इस घटना की निंदा की थी. बता दें कि मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े एक वय्क्ति की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्हैयालाल को इसलिए मौत के घाट उतारा गया क्योंकि उसके आठ साल के बेटे ने मोबाइल से सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का समर्थन किया था. युवक की हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के बाद से ही हिंदू संगठन के लोगों में रोष है और वो लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.