Udaipur Murder Case: उदयपुर में मंगलवार को टेलर की गला रेतकर हत्या मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच के लिए NIA टीम भी मौके पर पहुंच गई है. न्यूज चैनल 'आज तक' की खबर के मुताबिक, NIA की 4 सदस्यीय टीम जांच के लिए उदयपुर पहुंची है. टीम में सीनियर रैंक के अधिकारी भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: Mohammed Zubair को कोर्ट ने 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा, ट्वीट को लेकर किया था गिरफ्तार
इस भायनक हत्याकांड में आतंकी ग्रुप के शामिल होने की आशंका के मद्देनजर, सख्त आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. गृह मंत्रालय ने NIA को इस 'क्रूर' हत्याकांड की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है. खबरों के मुताबिक, IB के अधिकारी केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर मामले की तफ्तीश कर सकते हैं.
दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से पकडा. राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहनकर भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन नाकेबंदी के दौरान वो पकड़े गए.
मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है, और अगले एक महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है. साथ ही 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं.