INIDA Alliance Rally: INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ' एक व्यक्ति और एक पार्टी की सरकार देश के लिए खतरनाक है.' ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा, 'आप (कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल) चिंता मत करो, सिर्फ हम ही नहीं पूरा देश आपके साथ है. कुछ दिन पहले आशंका थी कि क्या हमारा देश तानाशाही की ओर चल रहा है? लेकिन अब ये आशंका नहीं सच्चाई है. भाजपा को लग रहा होगा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने से लोग डर जाएंगे, लेकिन उन्होंने अपने देशवासियों को कभी पहचाना नहीं. मेरे भारत का हर कोई डरने वाला नहीं, लड़ने वाला है. अगर आपमें (भाजपा) हिम्मत है तो भाजपा को मैं चुनौती देता हूं कि आप बाकी सब लोगों को छोड़ दो और अपने बैनर पर लगा दो कि भाजपा के साथ जो पार्टी है वो ED, CBI और IT है.'