जल्द ही कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इससे पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC ने एक बड़ा फैसला लिया है. UGC के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार (ugc chairman m. Jagadeesh kumar) ने जानकारी देते हुए कहा कि अब छात्र यूनिवर्सिटी (University Admission) में एक साथ 2 डिग्री कोर्स (students pursue 2 courses) दाखिला ले सकते हैं. छात्र फिजिकली या ऑनलाइन मोड में दो डिग्री कर सकते हैं. जिसके लिए जल्द ही दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे.
क्या हो सकते हैं UGC के दिशानिर्देश ?
(यूजीसी) जल्द ही इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा. जगदीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जैसा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) में घोषित किया गया है और छात्रों को कई कौशल हासिल करने की अनुमति देने के लिए, यूजीसी नए दिशा-निर्देशों के साथ आ रहा है ताकि एक उम्मीदवार को एक साथ भौतिक मोड में दो डिग्री प्रोग्राम करने की अनुमति मिल सके.' दोनों डिग्रियां या तो एक ही यूनिवर्सिटी से ली जा सकेंगी या फिर अलग-अलग यूनिवर्सिटी से ली जा सकेंगी.
एक छात्र फिजिकल मोड में 2 पूर्णकालिक शैक्षणिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ा सकता है, यह देखते हुए कि एक कार्यक्रम की क्लास का समय दूसरे कार्यक्रम के साथ ओवरलैप नहीं होता है. फिजिकल मोड में केवल 2 कोर्स ही नहीं, छात्र फुल-टाइम फिजिकल मोड में एक कोर्स आनलाइन या ओपन, डिस्टेंस लीनिंग मोड में कर सकते हैं.