UGC News: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानि यूजीसी ने देशभर की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से अपने-अपने परिसर के अहम स्थानों पर सेल्फी पॉइंट तैयार करने के लिए कहा है. यूजीसी ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए ऐसा कहा है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान केवल शिक्षा मंत्रालय द्वारा शेयर किए गए लेआउट में अनुमोदित डिजाइन के अनुसार ही 'सेल्फी पॉइंट' तैयार कर सकते हैं.
यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने कहा, ''ये सेल्फी पॉइंट न केवल गर्व के स्रोत के रूप में काम करेंगे, बल्कि प्रत्येक नागरिक को उन परिवर्तनकारी पहलों के बारे में भी बताएंगे जिन्होंने वैश्विक मंच पर भारत के विकास को बढ़ावा दिया है. छात्रों और आगंतुकों को इन विशेष क्षणों की तस्वीर लेने और इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. इसके अलावा सामूहिक गौरव की भावना को बढ़ावा देना चाहिए.''
CBSE Board: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं देगा सीबीएसई- अधिकारी