UGC NET 2024: साल 2024 जून महीने के लिए यूजीसी नेट का फॉर्म आ चूका है. NTA ने यूजीसी नेट एग्जाम 2024 नोटिस, इन्फॉर्मेशन बुलेटिन और एप्लिकेशन फॉर्म तीनों चीजें जारी कर दी हैं. बता दें इसके लिए परीक्षा 16 जून को आयोजित की जाएगी. जो भी उम्मीदवार नेट का फॉर्म भरना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2024 है. वहीं फॉर्म में सुधार के लिए 13 से 15 मई के बीच विंडो खोली जाएगी.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 1150 रुपये
EWS/ ओबीसी एनसीएल के लिए- 600 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर के लिए- 325 रुपये
UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
UGC NET June 2024 Registration Link दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
अगर आपने पहले रजिस्टर नहीं किया है, तो पहले न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर अपनी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्टर कर लें.
इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड से उसी वेबसाइट पर फिर रजिस्टर्ड कैंडिडेट वाले सेक्शन में डिटेल भरकर UGC NET Login करें.
ऑनलाइन फॉर्म सामने खुल जाएगा.
फोएम में मांगी गई जानकारी भरकर, सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करके, फीस जमा करके अप्लाई कर दें.
अंत में फॉर्म का कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके रख लें.