समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एग्जाम कैंसिल को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जनता कह रही है कि इतने एग्ज़ाम रद्द करने से अच्छा है, ये भाजपा सरकार ही रद्द कर दी जाए.' बता दें कि शिक्षा मंत्रालय की तरफ से पेपर लीक मामले को लेकर यूजीसी नेट एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, परीक्षा रद्द को लेकर देश भर में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
इससे पहले अखिलेश ने एक्स पर लिखा था, 'अब गड़बड़ी की खबर के बाद यूजीसी- नेट की परीक्षा भी रद्द कर दी गई. बीजेपी के राज में पेपर माफिया लगभग हर परीक्षा में धांधली कर रहा है. यह देश के खिलाफ किसी की बड़ी साजिश भी हो सकती है.'
इसे भी पढ़ें- Indore में कैलाश विजयवर्गीय के करीबी बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या