List of Fake Universities : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC ने शुक्रवार को फेक यूनिवर्सिटीज (Fake Universities list) की एक लिस्ट जारी की है, जिसमे दिल्ली नंबर 1 (delhi at top Position) पर है. इस लिस्ट में कुल 21 यूनिवर्सिटीज का नाम शामिल है जो विभिन्न राज्यों से हैं और फर्जी तरीके से चलाई जा रहीं हैं. ये सभी फर्जी विश्विविद्यालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 (University grants commission act 1956) के विरुद्ध चल रहे हैं.
ये भी देखें : पति की मौत की तस्वीरें देखने पर मजबूर हुई पत्नी, मिला 250 करोड़ का हर्जाना
UGC के आदेश के अनुसार विश्वविद्यालय सिर्फ तभी डिग्री (Degree) प्रदान कर सकतें हैं, जब विश्वविद्यालय एक केंद्रीय, राज्य / प्रांतीय अधिनियम (Central, State / Provincial Acts) के तहत या किसी संस्थान द्वारा स्थापित किया गया हो या फिर जो एक डीम्ड-टू-विश्वविद्यालय (Deemed-to-University) हो. UGC द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विशेष रूप से संसद के एक अधिनियम (an act of parliament) द्वारा सशक्त संस्थान ही छात्रों को डिग्री प्रदान कर सकते हैं. यूजीसी ने शुक्रवार 26 अगस्त को प्रकाशित विश्वविद्यालयों की सूची को "स्वयंभू, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान" करार दिया है, जिनके पास डिग्री प्रदान करने की क्षमता नहीं है.
आइये जानतें हैं इस लिस्ट में कौन - कौन सी यूनिवर्सिटीज का नाम शामिल है.
दिल्ली
अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (एआईआईपीपीएचएस)
वाणिज्यिक विश्वविद्यालय लिमिटेड
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, व्यावसायिक विश्वविद्यालय
एडीआर-केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय
भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान
स्वरोजगार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश
गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग,
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी कानपुर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय
भारतीय शिक्षा परिषद भारत भवन उत्तर प्रदेश
कर्नाटक
बड़गंवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी
केरल
सेंट जॉन विश्वविद्यालय, किशनअट्टम
महाराष्ट्र
राजा अरबी विश्वविद्यालय, नागपुर
पश्चिम बंगाल
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन
वैकल्पिक चिकित्सा और अनुसंधान संस्थान
उड़ीसा
नवभारत शिक्षा परिषद
उत्तरी उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
पुदुचेरी
श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
आंध्र प्रदेश
क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी