Mahakal Lok: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने उज्जैन (Ujjain) में महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण कर दिया है. पीएम मोदी ने सबसे पहले महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में षोडशोपचार पूजन किया और गर्भगृह में बैठकर जाप किया. प्रधानमंत्री ने फिर नंदी के पास बैठकर प्रार्थना की. इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे.
इस दौरान उज्जैन महाकाल परिसर को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया. बिजली की सजावट मन मोह रही थी. महाकाल मंदिर और पूरे महाकाल लोक को फूलों से सजाया गया.
यह भी पढ़ें: 'Brahmastra' को लेकर उज्जैन में हुआ विरोध, नहीं कर पाए Ranbir-Alia मंदिर के दर्शन
महाकाल लोक के अवलोकन के दौरान प्रधानमंत्री को अलग-अलग प्रदेशों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली. 700 कलाकारों ने महाकाल लोक में अलग-अलग स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
पीएम मोदी उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिव साधना में लीन नजर आए. महाकाल के सामने बैठ कर पीएम मोदी ने उनकी श्रद्धापूर्वक पूजा की. PM मोदी ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर पूजन किया.
यह भी पढ़ें: Gyanvapi Masjid: कहानी ज्ञानवापी में ही खत्म नहीं होती...! मथुरा, उज्जैन और कर्नाटक में भी विवाद