Ujjain Rape Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में नाबालिग से दरिंदगी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम भरत सोनी बताया जा रहा है. पुलिस से बचने की कोशिश में वह गिरकर घायल हो गया और अब उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा, ''अपराध के घटनाक्रम के रीक्रिएशन और बच्ची के कपड़े जब्ती के लिए मौके पर गए थे. मौका देखते ही भरत सोनी ने भागने की कोशिश की. पुलिस कर्मियों ने इसका पीछा किया और इसको पकड़ा. पकड़ने के दौरान यह सीमेंट की सड़क से टकराया जिस दौरान इसके पांव और हाथ में चोट आई हैं."
बता दें कि मध्य प्रदेश की महाकाल नगरी उज्जैन में नाबालिग के साथ दरिंदगी की गई थी. नाबालिग सतना की रहने वाली है और कुछ दिन पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. वह ट्रेन या बस से उज्जैन पहुंची थी.
आरोपी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी. रेप के बाद नाबालिग को लहूलुहान हालत में छोड़कर वह फरार हो गया था. बच्ची निर्वस्त्र हालत में सड़कों पर भटक रही थी. किसी तरह से उसे अस्पताल पहुंचाया गया और इलाज के बाद उसकी हालत अब सामान्य है.
Delhi News: 'जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या पीएम मोदी देंगे इस्तीफा', अरविंद केजरीवाल की बड़ी चुनौती