Ujjwala Scheme: 'उज्जवला योजना के 4 करोड़ 30 लाख लाभार्थियों ने एक बार भी सिलेंडर नहीं भरवाया है.' ये जानकारी खुद सरकार की तरफ से देश की संसद को दी गई है. दरअसल, संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से जुड़ी जानकारी मांगी थी. इसके जवाब में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली (Rameshwar Teli) ने रिफिलिंग के आंकड़े बताए.
अपने लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के 4 करोड़ 30 लाख लाभार्थियों ने एक बार भी रसोई गैस सिलेंडर को रिफिल नहीं करवाया है. जबकि, 7 करोड़ 67 लाख लाभाथिर्यों ने एक ही बार सिलेंडर भरवाया है.
महंगाई की मार: RBI ने बढ़ाई repo rate, EMI बढ़ने से महंगाई कैसे होगी कंट्रोल?
ये हाल तब है जब सरकार उज्जवला योजना के तहत आने वाले इन सिलेंडरों पर 200 रुपए की सब्सिडी भी मुहैया करा रही है. आइए ग्राफिक्स के जरिए जानते हैं कि 2017 से अब तक कितने लाभार्थियों ने एक बार भी LPG का सिलेंडर नहीं भरवाया.
ये भी पढ़ें| LPG Price cut: गैस सिलेंडरों पर मिली खुशखबरी, जानें अपने शहर का नया रेट
2017-18: 46 लाख लोगों ने
2018-19: 1.24 करोड़
2019-20: 1.41 करोड़
2020-21: 10 लाख
2021-22: 92 लाख
बता दें कि सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन बांटे हैं.