भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Boris Johnson ने गुजरात में पंचमहल जिले के हलोल में JCB फैक्ट्री पहुंचे. उन्होंने 'Made in India' JCB पर बैठकर उसे स्टार्ट किया और फैक्ट्री का मुआयना भी किया. इस मौके पर उन्होंने व्यापारिक रिश्तों से लेकर यूक्रेन ( Russia-Ukraine War ) में चल रहे युद्ध पर भी प्रतिक्रिया दी.
ब्रिटिश पीएम ने कहा- हर कोई समझता है, भारत और रूस के बीच ऐतिहासिक रूप से बहुत अलग संबंध ( India-Russia Relation ) हैं. शायद, पिछले कुछ दशकों में बने रूस और युनाइटेड किंग्डम के रिश्ते से भी ज्यादा... हमें उस वास्तविकता को देखना होगा लेकिन स्पष्ट रूप से मैं इसके बारे में नरेंद्र मोदी से इसे लेकर बात करूंगा.
गुजरात में ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि भारत ने बुचा में हुए नरसंहार की भर्त्सना सख्ती से की. वे (भारत) पहले ही यूक्रेन मुद्दे को उठा चुका है. आप प्रधानमंत्री मोदी से ऐसी उम्मीद रखते भी हैं. व्यापार के मसले पर उन्होंने कहा कि हम साल के अंत तक भारत के साथ एक और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं.
650 करोड़ रुपये की लागत से बना प्लांट
जॉनसन के हाथों यह उद्घाटन ऐसे दौर में हुआ, जब भारत की राजनीति में जेसीबी ( बुलडोजर ) की गूंज हर तरफ देखी जा रही है. जिस जेसीबी और बुलडोजर की चर्चा कंस्ट्रक्शन काम में होती है, हाल के दिनों में वह राजनीतिक वजहों से खबरों में ज्यादा है. हलोल के इस प्लांट पर कुल लागत 650 करोड़ रुपये की आई है.