UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने उन्हें स्टॉल देकर स्वागत किया. बता दें कि शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वहीं, पीएम मोदी ने सुनक को साबरमती बैकड्रॉप (Sabarmati Backdrop) पर बापू (Mahatma Gandhi) की कहानी बताई.
बता दें कि इससे पहले ऋषि सुनक ने रविवार सुबह (10 सितंबर) राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) पहुंचकर दर्शन किए. दिल्ली में हो रही झमाझम बारिश के बीच पीएम अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, इस बीच मंदिर परिसर की सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया. बता दें कि अपनी 'हिंदू' जड़ों पर गर्व करते हुए सुनक ने जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन मंदिर का दौरा करने की इच्छा जताई थी.
यहां भी क्लिक करें: G20 Summit: अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, हिंदू होने पर जताया गर्व
वहीं, सुनक ने कहा था कि- उन्हें हिंदू होने पर गर्व है. उनका पालन-पोषण इसी तरह हुआ है. सुनक ने कहा था कि वो उम्मीद करते हैं कि जब वो अगले कुछ दिनों तक भारत में रहेंगे, तो मंदिर जा सकते हैं.