G20 Summit: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार सुबह (10 सितंबर) राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. दिल्ली में हो रही झमाझम बारिश के बीच पीएम अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, इस बीच मंदिर परिसर की सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया. बता दें कि अपनी 'हिंदू' जड़ों पर गर्व करते हुए सुनक ने जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन मंदिर का दौरा करने की इच्छा जताई थी.
वहीं, सुनक ने कहा था कि- उन्हें हिंदू होने पर गर्व है. उनका पालन-पोषण इसी तरह हुआ है. सुनक ने कहा था कि वो उम्मीद करते हैं कि जब वो अगले कुछ दिनों तक भारत में रहेंगे, तो मंदिर जा सकते हैं.
यहां भी क्लिक करें: G20 Dinner: जी-20 शिखर सम्मेलन के डिनर में भारतीय परिधानों का जलवा, जापान की फर्स्ट लेडी ने पहनी साड़ी
बता दें कि आज G20 समिट का दूसरा दिन है. आज भारत 2024 में जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी ब्राजील को सौंपेगा. आज के शेड्यूल की बात करें, तो दिल्ली में मौजूद दुनिया के बड़े नेता सुबह 8 से 9 बजे के बीच महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पहुंचेंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. सुबह 10 बजे के बाद G20 समिट का तीसरा और आखिरी सेशन (वन फ्यूचर) शुरू होगा.
समिट के पहले दिन लिए गए ये बड़े फैसले
दिल्ली ज्वाइंट डिक्लेरेशन जारी किया गया
G20 से G21 हुआ
अफ्रीकन यूनियन को G20 में शामिल किया गया
सबने माना कि ये युद्ध का युग नहीं
G20 जियोपॉलिटिक्स के मुद्दों को सुलझाने का मंच नहीं
UN चार्टर के आधार पर यूक्रेन में शांति की बहाली हो
रूस-यूक्रेन के अनाज समझौते को फिर से शुरू करने की अपील