यूक्रेन-रूस में चल रहे भयंकर युद्ध (ukraine russia war) से बचकर भारत लौटे छात्रों (Indian Students In Ukraine) के लिए अच्छी खबर है. मौजूदा यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) की वजह से अपनी इंटर्नशिप अधूरी छोड़कर स्वदेश आने वाले छात्र स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) पास करके इंटर्नशिप को अपने देश में पूरी कर सकते हैं.
दरअसल, भारत आने वाले छात्रों को अपने भविष्य को लेकर चिंता हो रही थी. लेकिन देश के मेडिकल रेग्युलेटरी बॉडी राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Commission) ने इस चिंता को आज खत्म कर दिया है. NMC ने सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है. NMC के इस फैसले से हजारों छात्रों को फायदा होगा.