रूस और यूक्रेन जंग के बीच (Russia-Ukraine War) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. रूस के राष्ट्रपति पुतिन से लंबी बातचीत में पीएम मोदी ने उनसे आग्रह किया कि वे यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करें. दोनों नेताओं की ये बातचीत लगभग 50 मिनट तक चली.
खबर है कि इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के सूमी शहर से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सहयोग का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही पुतिन ने कीव, सूमी, खारकीव और मारियूपोल में युद्ध विराम का ऐलान कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए पुतिन की तारीफ भी की है.
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बातचीत में पीएम मोदी ने उन्हें भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता करने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही प्रधानमंत्री ने सूमी शहर से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए यूक्रेन सरकार से समर्थन की मांग की. बता दें कि भारत की चिंता यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे अपने नागरिकों को निकालने की है.
ये भी पढ़ें| Russia Ukraine War: पुतिन इन दो तस्वीरों को देखिए...बंद करिए युद्ध !