Ukraine Russia War : रूस के साथ जंग के मैदान में घिरे यूक्रेन के राष्ट्रपति (President of Ukraine) जेलेंस्की (Zelensky) ने पीएम मोदी (PM Modi) से फोन पर बात की है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से UNSC में रूस के खिलाफ यूक्रेंन के पक्ष में वोट करने की अपील की है.
ये भी पढेें: Ukraine Russia War: कहीं बंट रहे हैं हथियार...कहीं बुजुर्ग ने संभाला मोर्चा, पुतिन बन गए खलनायक?
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के यूक्रेन के ख़िलाफ़ हमले के प्रस्ताव पर भारत के रुख़ पर सबकी नज़र थी लेकिन चीन और यूएई समेत भारत ने न तो इसके पक्ष में वोट किया न ही इसका विरोध किया. इसके बाद रूस ने भी भारत का आभार प्रकट किया है.