Russia announces ceasefire in Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है. इस बीच रूस ने यूक्रेन के चार शहरों में सीजफायर का एलान किया है. जिन शहरों में सीजफायर की घोषणा की गई है उनमें कीव, खारकीव, सुमी और मारियूपोल (kyiv, Kharkiv) शामिल है. यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए ये कदम उठाया गया है. स्पुतनिक के हवाले से खबर है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस से ह्यूमन कॉरिडोर खोलने की अपील की थी. हालांकि, रूस पहले भी सीजफायर की बात कर चुका है, लेकिन तब इस सीजफायर का उल्लंघन भी हुआ था.
जिन इलाकों में सीजफायर का एलान किया गया है, वहां भारतीय छात्रों को भी देश लौटने में राहत मिलेगी. यूक्रेन के सुमी में अभी बड़ी संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनको निकालने में अब आसानी होगी.
सुमी में अभी भी करीब 700 भारतीय फंसे हुए हैं. सीजफायर के दौरान यूक्रेन में फंसे हुए विदेश नागरिकों को निकाला जाएगा और इस दौरान रूस की सेना ड्रोन से नजर रखेगी.