Ukraine-Russia crisis: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है. इस बीच खबर है कि लगभग 700 भारतीय नागरिक पूर्वी यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे (700 Indian students trapped in Sumi) हुए हैं. हालांकि यूक्रेन प्रशासन (Ukraine) ने सभी छात्रों के जोखिम से भरी यात्रा को देखते हुए बंकरों से उनके बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है. रविवार को भीषण लड़ाई और गोलाबारी के बीच उनकी निकासी की व्यवस्था करने के प्रयासों में कोई सफलता नहीं मिली.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र एकसाथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. सूमी में फंसे भारतीय छात्रों ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि ये उनका यह आखिरी वीडियो है, अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके पीछे भारत सरकार और दूतावास जिम्मेदार होगा.
छात्रों ने कहा कि रूस ने सीमा खोली है और हम आगे बढ़ रहे है. बस हमारे लिए प्रार्थना करें, हमें अभी हमारी सरकार की आवश्यकता है. छात्रों के पास पानी, भोजन और ऐसी कुछ भी जरूरी चीजें नहीं हैं, जो उन्हें जिंदा रहने के लिए चाहिए. उन्होंने कई अनुरोध किए लेकिन कोई मदद उन तक नहीं पहुंची.