Ukraine-Russia War: यूक्रेन के सूमी (Sumi) शहर में रूसी हमलों से हुई तबाही के बीच सभी भारतीयों (All Indians evicted) को निकाल लिया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (arindam bagchi) ने इस बारे में जानकारी दी है.
बसों से यूक्रेन की सीमा की ओर जा रहे इन भारतीय छात्रों (Indian students) का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इनके चेहरे पर युद्ध (War) के माहौल से सुरक्षित निकलने की खुशी साफ देखी जा सकती है. संभावना है कि बुधवार दोपहर तक ही वे स्वदेश रवाना हो जाएंगे.