यूक्रेन(Ukraine) में फंसे भारतीयों के लिए रक्षा मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं. रक्षा मंत्रालय(Defense Ministry) ने जारी एडवाइडरी में कहा, "सोशल मीडिया पर कोई कमेंट करने से बचें. हर ग्रुप अपने साथ एक सफेद झंडा या सफेद कपड़ा रखे ताकि उसे लहरा सकें. रशियन में दो तीन वाक्य याद करें लें जैसे हम स्टूडेंट हैं, हम सैनिक नहीं हैं, कृपया हमें नुकसान न पहुंचाएं, हम भारत से हैं. अगर मिलिट्री चेक पोस्ट, पुलिस या हथियारबंद सैनिक रोकते हैं तो उनके साथ सहयोग करें."
रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने आगे एडवाइजरी में कहा गया है कि अपने बंकर या सेल्टर से बाहर न आएं, भीड़ वाली जगह ना जाएं. हथियार या बिना फटा गोला न उठाएं. मिलिट्री वाहन, सैनिकों के साथ फोटो ना लें. युद्ध की स्थिति का लाइव विडियो बनाने की कोशिश ना करें. वॉरजोन से जैसे तैसे, भूखे-प्यासे, कई किलोमीटर पैदल चलकर सेफ जगह पर पहुंच जाओ. फिर हम आपको 'evacuate' कर लेंगे.