यूक्रेन-रूस वॉर(Ukraine Russia War) में यूक्रेन ((Ukraine) में फंसी भारतीय छात्रा सावित्री साही ने एडिटरजी के साथ Exclusive बातचीत की है. सावित्री साही यूक्रेन के पूर्वी हिस्से सूमी(sumy) में फंसी हुई हैं. उन्होंने बताया कि सूमी में छात्रों के सामने खाने और स्वास्थ्य का संकट पैदा हो गया है. उन्होंने भारत सरकार से उन्हें बचाने की गुहार लगाई है.
आपको बता दें कि सावित्री यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने बताया कि सूमी में करीब 600 भारतीय छात्र हैं. छात्रों का सामान खत्म हो रहा है. वहां फंसे भारतीय छात्रों की तबीयत खराब हो रही है. सूमी की सड़को पर भीषण लड़ाई छिड़ी हुई है. उनके सामने सूमी में जान बचाने का संकट आ गया है.