Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ को आज प्रयागराज पुलिस CJM कोर्ट में पेश करेगी. बुधवार को अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया, और गुरुवार को कोर्ट में पेशी के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (Tight Security) की गई है, कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया है.
ये भी पढ़ें: Savarkar Remarks: राहुल गांधी के खिलाफ एक और मानहानि का केस दर्ज, सावरकर के वंशज ने किया मुकदमा
नैनी जेल से कोर्ट आने के रास्ते में प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही एलआईयू, इंटेलिजेंस और एसओजी, एसटीएफ की टीम भी नजर बनाए रहेगी. सुनवाई के दौरान पुलिस कोर्ट से आगे की पूछताछ और सबूत जुटाने के लिए दोनों भाइयों की कस्टडी रिमांड की मांग करेगी.