उमेश पाल मर्डर केस (umesh pal murder case) को लेकर अदालत में पेश हुए बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लेकर पुलिस की चार्जशीट (police charge sheet) में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
चार्जशीट के मुताबिक खुद अतीक ने पुलिस को बताया है कि उसके पास हथियारों की कोई कमी नहीं है क्योंकि उसका पाकिस्तान (Pakistan) के आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से सीधा संबंध है. उसके पास हथियारों का जखीरा है.
Atique Ahmad Case: अतीक के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, जब्त किए 75 लाख कैश और 200 खातों के कागजात
ड्रोन की मदद से गिराए जाते थे हथियार
चार्जशीट के मुताबिक अतीक ने हथियारों को प्राप्त करने का जरिया भी बताया. जिसके मुताबिक पाकिस्तान से हथियार ड्रोन की मदद से पंजाब की सीमा (border of punjab) पर गिराए जाते हैं और स्थानीय कनेक्शन उन्हें इकट्ठा करते हैं.
पुलिस के मुताबिक अतीक ने उन्हें ये भी कहा कि अगर आप मुझे अपने साथ ले जाते हैं, तो मैं उस पैसे और घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और गोला-बारूद को बरामद करने में आपकी मदद कर सकता हूं, अतीक ने पुलिस को ये भी बताया है कि उसकी पत्नी शाइस्ता को पता है कि बम और हथियार कहां रखे हैं? पुलिस ने अतीक के इसी बयान को आधार बना कर अदालत से रिमांड की डिमांड की.