उमेश पाल हत्याकांड (Umeshpal Murder Case) में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हत्या से पहले उमेश पाल का माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) से फोन पर झगड़ा हुआ था जिसके बाद अतीक अहमद ने उमेश पाल को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.आपको बता दें कि बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) ने अपने ही फोन से उमेश पाल की अतीक अहमद से बातचीत कराई थी.
ये भी देखें: दिल्ली में 'दंगल', किसान नेता और खाप पंचायत से जुड़े लोग पहुंचे जंतर-मंतर
दरअसल उमेश पाल से मिलने के लिए गुड्डू मुस्लिम उसके घर पहुंचा था. उसने अतीक का संदेश भी सुनाया. अतीक और उमेश पाल के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था उससे जुड़ा संदेश सुनने के बाद उमेश पाल ने खुद अतीक से बातचीत करनी की बात कही. इस पर गुड्डू मुस्लिम ने अपने फोन से अतीक अहमद को कॉल किया और अतीक से उमेश पाल की बात करवाई. इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई. इसे अतीक अहमद ने अपनी 'इज्जत' से जोड़ दिया. अतीक अहमद ने बरेली जेल फोन करके अपने भाई अशरफ को उमेश पाल की हत्या की योजना बनाने के लिए कहा.
ये भी देखें: लगातार दूसरे दिन बेंगलुरु में PM ने किया मेगा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब
इसके बाद बरेली जेल में ही शूटरों और अतीक के बेटे असद के साथ अशरफ की मीटिंग हुई और उमेश पाल शूटआउट की साजिश रची गई. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद ने अपने बेटे असद को उकसाया. उसने असद को फोन पर बुरा भला कहते हुए बोला कि तुम घर पर बैठकर बिरयानी खा रहे हो और उधर उमेश पाल तुम्हारे पिता की बेइज्जती कर रहा है.