गैंगस्टर अतीक अहमद (Atique Ahmed) उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में न सिर्फ अपना गुनाह कबूल कर लिया है बल्कि इसकी साजिश रचे जाने की पूरी कहानी भी बयां की है.
यूपी पुलिस (UP Police) ने अपनी रिमांड कॉपी (remand copy) में ये ये दावा किया है. जिसके मुताबिक अतीक ने 12 अप्रैल 2023 को बताया कि मैंने ही उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश जेल में बैठकर रची. इसके लिए उसकी पत्नी शाइस्ता (Shaista) ने मोबाइल और सिमकार्ड के इंतज़ाम किए थे. पुलिस ने अतीक का बयान CRPC की धारा 161 के तहत लिया है.
कोड वर्ड में बातें करता था अतीक अहमद
उसने बताया कि जेल में आई उसकी पत्नी को उसने पूरी साजिश बताई थी. कत्ल की प्लानिंग के लिए वो, अशरफ (ashraf) और शाइस्ता WhatsApp कॉल किया करते थे. इस दौरान कहां से हथियार लेने हैं, कहां से बम लेने हैं, कौन-कौन हत्याकांड में शामिल होगा और फिर पुलिस से बचने के इंतजाम की प्लानिंग हुई. हमने सभी किरदरों के लिए कोडवर्ड बना रखे थे.