Umesh Pal Murder case: प्रयागराज में सरेआम हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में STF ने 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है, जिनपर आरोप है कि इन्होंने हत्याकांड में शामिल 5 लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम को पनाह दी थी...जो वारदात के बाद करैली में रुका था. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP Electricity Crisis: बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से प्रदेश के कई जिलों में बत्ती गुल, ओबरा ताप बिजली घर
उमेश हत्याकांड से जुड़े एक सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते हुए कैद हो गया था, तभी से उमेश और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि साल 2005 में बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के मामले उमेश पाल मुख्य गवाह था.