Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के फरार आरोपियों को अब तक पकड़ने में विफल रही यूपी पुलिस ने अब उन पर इनाम राशि बढ़ा दी है. खुद DGP डॉ डीएस चौहान ने इनाम राशि बढ़ा कर ढाई-ढाई लाख रुपए करने का ऐलान किया.इसमें माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद (asad ahmed) के अलावा शूटर अरमान, गुलाम मोहम्मद, साबिर (Armaan, Ghulam Mohammed, Sabir) और बमबाज शूटर गुड्डू मुस्लिम के नाम भी शामिल हैं. पहले इन आरोपियों पर 50 हजार का इनाम था.
Kiren Rijiju On Rahul Gandhi: 'भारत में न्यायपालिका आजाद... लोकतंत्र हमारे खून में'
बता दें कि बीती 24 फरवरी की शाम को प्रयागराज (Prayagraj) के धूमनगंज थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता व अधिवक्ता उमेश पाल पर जानलेवा हमला हुआ था. हमलावरों चौतरफा घेरकर उन पर गोली व बम बरसाए थे. जिसमें उमेश पाल (Umesh Pal) और उनकी सुरक्षा में लगे दो गनर सिपाहियों की मौत ही गयी थी