Umesh Pal Hatyakand: उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े आरोपियों के खिलाफ UP पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस बीच अब प्रदेश पुलिस ने उमेश को पहली गोली मारने वाले विजय उर्फ उस्मान (Usman) को एनकाउंटर (encounter) में मार गिराया है. इससे पहले शूटर अरबाज को भी पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था.
जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में नरेंद्र नामक सिपाही घायल हो गए हैं. वहीं इस हत्याकांड के बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) से लेकर STF तक ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.